तब बनता है जब चंद्रमा के साथ गोचर करने लगता है। ऐसी स्थिति काफी कष्टदायी माना जाता है इस योग के चलते जीवन में कई तरह की शारीरिक और मानसिक कठिनाई आने लगती है। विष योग के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय को जानना जरुरी होता है।

ये भी पढ़े- 





हिन्दू धर्म में पीपल के पे़ड़ में देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाता है। विष योग से बचने के लिए पीपल के पे़ड़ के नीचे नारियल फोड़ना चाहिए इसके विष योग के  नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है।





 विष योग के प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल में काली उड़द और काला तिल डालकर दिये जलाना चाहिए।





 पानी से भरे घड़े को शनि या हनुमान मंदिर में दान करना भी विष योग से परेशान व्यक्ति को राहत देने वाला माना जाता है। 
 




भगवान बजरंग बली जिन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है इनकी पूजा से भी विष योग से बचा जा सकता है।
 




विष योग को कम करने के लिए शनिवार के दिन कुंए में दूध अर्पित करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है।