आम जिंदगी में नमक काफी अहमियत रखता है। फिर चाहे खाने का स्वाद बढ़ाने की बात हो या जिंदगी में खुशहाली को बढ़ाने की, नमक हर जगह काम आता है। यही नहीं नमक से नकारात्मक भी डरती है और उस जगह से दूर भी रहती है। हालांकि ये नमक आम नहीं है, लेकिन आपको आसानी से मिल जाएगा। 





जिस घर में भी खड़ा नमक बंधा रहता है, उस घर में बरकत होती रहती है। खड़ा नमक काफी शुभ होता है। वहीं नमक का गिरना अशुभ ‌होता है।





साबुत नमक से नकारात्मक शक्तियां बहुत अधिक डरती है और जिस व्यक्ति के पास या घर में ये नमक होता है। उससे आस पास भी ये शक्तियां नहीं फटकती।





बाथरूम हर घर का एक अहम हिस्सा होता है। यही वो जगह है जहां नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय होती है। ऐसे में बाथरूम में समुद्री नमक को एक कांच में भरकर रख दें और हर 15 दिन बाद इसे बदलें।





घर में कभी धन की कमी न हो, ऐसे में कांच के गिलास में पानी और नमक मिलाकर उसे नैऋत्य कोण में रख दे और उसके पीछे एक लाल बल्ब लगा दें। जब भी ये पानी खत्म होने लगे, इसे वापस भरकर रख दें।