तमाम कोशिश करने के बाद भी अगर आपकी परेशानियां खत्म होने का नाम ले रही है और पैसा भी आपके हाथों में नहीं टिकता है, तो में इस समस्या को दूर करने के कई उपाय बताएं गए हैं। आज हम आपको काले तिल से जुड़े कुछ आसान उपाय बताने जा रहें हैं। जिसको अपनाकर भविष्य में आने वाली कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है।





सावन का पवित्र महीना चल रहा है ऐसे में काले तिल का यह उपाय और कारगर हो सकता है। पानी में काले तिल को डाल कर शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए चढ़ाएं। इस उपाय से आपको शुभ फल मिलने की संभावना बढ़ जाती है।





आज सावन का चौथा शनिवार है ऐसे में यदि किसी की कुंडली में शनि के दोष है तो इस दिन किसी नदी या कुएं में काले तिल को डालना चाहिेए। इस उपाय से शनि की कृपा मिलती है।





हर शनिवार के दिन काले तिल और काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।





अगर हमेशा धन की कमी बनी रहती है तो काले तिल को अपने सहित परिवार के सभी सदस्यों के सिर से सात बार काले तिल को उतार कर घर के बाहर उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए।