देश में ऐसे कई मंदिर है जहां पर कई तरह के चमत्कार और रहस्य भरे पड़े हुए है। इसी तरह का एक मंदिर है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित हनुमानजी का मंदिर जहां पर भगवान को प्रसाद को रूप में ब्याज चढ़ाया जाता है। ब्याज चढ़ाने का यह तरीका भी कुछ अनोखा है। 





बिलासपुर के इस मंदिर में ब्याज देने की परंपरा पिछले 70 सालों से चली आ रही है। जहां पर भक्त अपनी मन्नत को कागज पर लिखकर देते है और मन्नत पूरी होने पर हनुमानजी को ब्याज देते है।





यह पपंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है भक्त के मन्नत पूरी होने पर आपनी आमदनी की एक फीसदी रकम ब्याज के रूप में हनुमानजी को प्रसाद के रूप में चढ़ाते है।यह रकम केवल मंगलवार और शनिवार को ही चढ़ाई जाती है।





हनुमान जी को ब्याज के रुप में रकम देने के पीछे एक कथा है। इसी शहर में एक व्यापारी रहता था उस समय उसको व्यापार में उसको बहुत नुकसान हुआ था। तब उस व्यापारी ने हनुमानजी से मन्नत मांगी कि अगर मेरा व्यापार  चल निकला तो अपने लाभ का एक हिस्सा मंदिर में चढ़ाऊंगा। तभी से यह मान्यता चली आ रही है।





भक्तों से ब्याज के रुप में प्राप्त की हुई रकम को गरीबों ,असहायों,बेसहारों और बेघर लोगों के बीच बांट दिया जाता है।